नई दिल्ली। ओटीटी प्लेट फॉर्म पर ही सारी फिल्में सीरिज रिलीज हो रही है अभी के वक्त में। इस दौरान डिज्नी प्लस ने अपनी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी दिखाई देनें वाले है। ये और पूरी फ़िल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। फैंस दोनों को साथ में देखने को इंच्छुक है, अब फिल्म रिलीज का इंतजार है।
फिर से नया विवाद हुआ शुरु, KRK ने लिया शाहरुख खान से पंगा
इरफान के बेटे बाबिल खान नजर आएंगे फिल्मों में, पिता के नाम ले जाएंगे आगे
आपको बता दे कि इस फिल्म का नाम है (Collar Bomb) कॉलर बॉम्ब। और फिल्म 9 जूलाई को रिलीज होने वाली है। कॉलर बॉम्ब में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन ध्यानेश ज़ोटिंग ने किया है। फ़िल्म में राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है।
वहीं इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक्ट्रेस आशा नेगी (Asha Negi) ने ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा- एक टिकिंग बम। एक छुपा हुआ मास्टर माइंड और एक विस्फोटक सच। कॉलर बॉम्ब आपके दिमाग को हिला देगी। और जिम्मी ने अपने किरदार को लेकर कहा है कि ह फ़िल्म एक होस्टेज सिचुएशन के बारे में है। मैंने पुलिस ऑफ़िसर के किरदार पहले भी निभाये हैं, लेकिन एसएचओ मनोज का किरदार इंटेंस, कॉम्प्लेक्स और डार्क है। फ़िल्म में कई ट्विस्ट और खुलासे हैं, जो दर्शकों ने पहले नहीं देखे होंगे। जिन लोगों को रहस्य रोमांच पसंद आते हैं, उनके लिए यह बिल्कुल सही है।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि जिम्मे शेरगिल हर तरीके से नई नई सीरिज और फिल्मों को लेकर ओटीटी पर छाए हुए है। पिछले हफ़्ते उनकी नई वेब सीरीज़ चूना का एलान किया गया था, जो नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह एक हाइस्ट ड्रामा है, जिसमें जिम्मी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पवार मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। और अगर टेलीविजन एक्ट्रेल आशा नेगी (Asha Negi) की बात करें तो वो नेटफ्लिक्स पर आयी फ़िल्म लूडो में नज़र आ चुकी हैं। आशा की कॉलर बॉम्ब दूसरी फ़िल्म होगी।