Joshimath Sinking: जोशीमठ जा रहीं Uma Bharti, कहा- Projects पर 2017 में जताई थी आपत्ति’
Political Desk | BTV Bharat
उत्तराखंड के जोशीमठ संकट के बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जोशीमठ के लिए रवाना हो गईं. सुबह उमा भारती हरिद्वार से जोशीमठ के लिए निकलीं. उन्होंने कहा कि जिस पॉवर प्रोजेक्ट को लोग इस संकट के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं, उस पर उनके मंत्रालय ने साल 2017 में आपत्ति जताई थी.
हरिद्वार में रुक कर सवेरे जोशीमठ के लिए निकल गई
उमा भारती रात में पतंजलि हरिद्वार में रुक कर सवेरे जोशीमठ के लिए निकल गई. जोशीमठ हम सबके परम गुरु आदि शंकर की तपस्थली है. उन्होंने अपने जीवन काल में सर्वाधिक समय यहीं बिताया.
ये भी पढ़े: Bengaluru में बन रही मेट्रो का पिलर गिरा, चपेट में आया एक परिवार, मां-बेटे की दर्दनाक मौत