Joshimath Sinking: जेपी कॉलोनी में कम हुआ पानी का रिसाव, NIH की टीम जाएगी सैंपल लेने | Joshimath Water Leak
BREAKING Desk | BTV Bharat
जोशीमठ में दो जनवरी से जेपी कॉलोनी में लगातार हो रहे पानी के रिसाव का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। पानी कहां से आ रहा है, कब तक आता रहेगा, कुछ तय नहीं है। अच्छी खबर यह है कि पानी के रिसाव में कमी आई है। हालांकि पानी का रंग अब भी मटमैला बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ एनआईएच की टीम एक बार फिर पानी के नमूने लेने जोशीमठ पहुंचेगी।
जेपी कॉलोनी में जमीन से रिसता पानी अब भी एक अबूझ पहेली बना हुआ
जेपी कॉलोनी में जमीन से रिसता पानी अब भी एक अबूझ पहेली बना हुआ है। 6 जनवरी को पानी का फ्लो 540 एलपीएम था। पिछले दिन यह 123 एलपीएम पर पहुंच गया। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की की टीम पानी के स्रोत का रहस्य जानने के लिए हाईड्रोलॉजिकल जांच कर चुकी है। वही सीएम धामी ने भी दावा किया है की जोशीमठ में पानी का रिसाव पहले से कम हुआ है।