नईदिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने नरेंद्र मोदी की मां से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया। इससे जुड़ी एक तस्वीर सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर करके मोदी के परिवार के लिए बहुत कुछ कहा है। इसके चलते सिंगर सुर्खियों का हिस्सा बन गए है।
दरअसल बात है ये कि देश को मिली आजादी को जल्द ही 75 साल पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आयोजन किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक देशभक्ति के गाने के साथ अपनी प्रस्तुति से सब का दिल जीत लिया और इसके बाद वो पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ उनकी मां से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।
और फिर इस प्यारी सी मुलाकात के बाद जब जुबिन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो खास कैप्शन भी दिया जिसमें उन्होनें लिखा है कि- ‘अब मुझे पता चला कि पीएम इतने विनम्र और जीमन से जुड़े हुए क्यों हैं। उन्होंने ये अपनी मम्मा से सीखा है।’
आपको बता दे कि जुबिन नौटियाल एक भारतीय सिंगर है जो कि इन दिनों अपने गानों को लेकर काफी चर्चा में रहते है। कई सारे सॉन्ग जुबिन के सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। एक के बाद एक बेहतरीन गाने देकर सिंगर ने अपनी पहचान बनाई है।