IGI पर भीड़ घटाने के लिए Jyotiraditya Scindia ने DIGI YATRA का इस्तेमाल करने की सलाह दी
Breaking Desk | BTV Bharat
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह के वक्त उमड़ने वाली भारी भीड़ के चलते लगातार संकट की स्थिति पैदा हो रही है। एयरपोर्ट में एंट्री के बाद यात्रियों को फ्लाइट तक पहुंचने के लिए ढाई से तीन घंटे तक का वक्त लग रहा है। इसे लेकर यात्रियों ने चिंताएं भी जताई थीं। इसे देखते हुए उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद ही एयरपोर्ट पहुंच गए। सिंधिया ने इस दौरान हालात का जायजा लिया और एयरपोर्ट प्रशासन को थोड़ा तेजी के साथ सिक्योरिटी क्लियरेंस दिए जाने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से DigiYatra App का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकि एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ न हो और आसानी से क्लियरेंस मिल सके।
हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया
हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया है, जिसके तहत लोगों को फेस रिकॉन्गिशन टेक्नोलॉजी यानी चेहरा पहचानने वाली तकनीक के जरिए आसानी से एयरपोर्ट में एंट्री मिल सकेगी। यही नहीं मंत्री ने एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के स्टाफ को भी बढ़ाने का आदेश दिया है। घरेलू और विदेशी उड़ानों को पकड़ने के लिए पहुंचने वाले यात्री अकसर सुबह घंटों फंसे रहते थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शिकायत की थी और कई लोगों ने मंत्री ज्योतिरादित्य को भी टैग किया था। इसी को देखते हुए सिंधिया खुद एयरपोर्ट पहुंचे और कुछ समाधान निकालने का प्लान बनाया।
टर्मिनल 3 पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बीते दिन एयरपोर्ट पर भीड़ लगने और अव्यवस्था फैलने पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री से शिकायत की थी और स्थिति का संज्ञान लेने बात कही थी। विभाग के मंत्री सिंधिया ने टर्मिनल 3 पर मौजूद सभी अधिकारियों को तलब किया और सब को आदेश दिया कि स्थिति को व्यवस्थित करें। ज्योतिराज सिंधिया ने निरीक्षण के बाद सभी विभागीय अधिकारियों और एयरपोर्ट संचालन का कार्यभार संभाल रहे अधिकारियों को टाइमलाइन के साथ निर्देश दिए।
ये भी पढ़े: रानू मंडल के बाद एक और महिला का गाया हुआ वीडियो हुआ वायरल