bollywood famous singer K.K का मुंबई में आज 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
bollywood famous Singer K.K का निधन बीते दिन कोलकाता में हो गया | आपको बता दे की आज 1 बजे के.के का अंतिम संस्कार होगा | के.के के अंतिम दर्शन करने के लिए परिजनों ने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:40 तक रखा है l जिसके बाद के.के की अंतिम यात्रा निकली जाएगी | के.के की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई है l जिसमें उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बतया जा रहा है | आपको बता दे की के.के के सर पर चोट के निशान मिले थे जिसके बाद ये कयास लगए जा रहे थी की के.के के साथ कुछ गलत हुआ है | हलाकि रिपोर्ट से साफ़ जाहिर हो गया है की के.के की मौत नेचुरल डेथ से हुई है | के.के को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से राजकीय सामान भी दिया गया | उस वक्त वहां के.के की धरम पत्नी और उनके दोनों बच्च्चे भी मौजूद थे । आपको बता दें कि बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ और के .के की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है और तमाम गायकों का उनके घर पर जमावड़ा लग रहा है । हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहा है।