नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की त्रिभंगा आज यानी 15 जनवरी को रिलीज हो गई है. ये काजोल का पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. इस फिल्म की लेखक-निर्देशक रेणुका शहाणे है और इसका निर्माण काजोल के पति अजय देवगन ने किया है. फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कुणाल रॉय कपूर और कवलजीत सिंह भी हैं.
दरअसल त्रिभंगा में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है जो 1980 से शुरू होकर वर्तमान समय तक आती है. इसमें मिथिला पाल्कर और तन्वी आजमी जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में काजोल ने ओड़िसी डांसर का किरदार निभाया है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें काजोल ने तीनों महिलाओं के बारे में बताया था. तनवी जो नयन का किरदार निभा रही हैं उन्हें काजोल कहती हैं, अभंगा- एक अजीब जीनियस जो हमेशा कुछ न कुछ लिखती रहती हैं. इसके बाद काजोल, मिथिला के किरदार को समभंगा बताती हैं जो पूरी तरह से बैलेंस है और खुद को त्रिभंगा बताया. कुणाल रॉय कपूर भी फिल्म में तनवी की दोस्त का किरदार निभा रहे हैं.
https://twitter.com/iamsanasrk02/status/1350007536376692738?s=20
फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. लोग फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. खास काजोल की एक्टिमग की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं काजोल की खूब तारीफ कर रहे हैं. फैंस को फिल्म की कहानी भी काफी पसंद आई हैं. यहां देखिए लोगों के ट्वीट्-
https://twitter.com/Angelic_Kajol/status/1350022097851060226?s=20
https://twitter.com/bollybaatein/status/1350024194432528385?s=20
Dear @renukash Ji! Thank you so much for giving us a beautiful film. The way you have treated the story is simply superb and worth a mention. Loved this film. Take a bow, you beauty. ❤️🙏#Tribhanga @NetflixIndia pic.twitter.com/nAq3xAtmmf
— Rathish Nair (@RathishNair19) January 15, 2021