नई दिल्ली। कंगना रनौत हमेशा अपनी फिल्म में हर स्टंट खुद से ही करती है, पर इस बार कंगना के साथ उनकी डुप्लीकेट भी फिल्म में काम करेंगी। बॉलीवुड के एक ऐसी एक्ट्रेस कंगना है जो अपने बयान के साथ अपनी हुनरबाजी के लिए भी जानी जाती है। किसी से डरना तो दूर कंगना तो किसी की सुनती तक नहीं है।
एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर जाती हुई नजर आई प्राची देसाई, फैंस हुए हैरान
कंगना के साथ उनकी डुप्लीकेट
हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस है जो कि हमेशा खबरों में रहती है।कोई ना कोई केस वरना किसी ना किसी वायनबाजी के चलते अखबारों की सुर्खियों में रहना कंगना का शौक है। फिलहाल तो एक्ट्रेस अपनी फिल्म धाकड़ के लिए खबरों में आई है। कंगना ने मध्यप्रदेश में फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कुछ ही समय पहले शुरू की है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें कंगना अपने मीडिया अकाउंट पर भी साझा करती रहती हैं।
कंगना फिलहाल फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त है इस फिल्म में कई सारें स्टंट और चीजें ऐसी है जिसको कंगना खुद करना चाहती है। गौरतलब है कि कंगना अपनी सारी फिल्मों में खुद ही स्टंट करती है। पर फिल्म के डायरेक्टर और निर्दशक ने साफ- साफ मना कर दिया है कि कंगना नही उनकी डुप्लीकेट कई सारे काम करेंगी फिल्म में।
जी हां! सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘धाकड़’ के निर्माताओं ने फैसला किया है कि वह अपने स्टंट खुद करने के मामले में कंगना की नहीं सुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बुल्गारिया से एक स्टंट वुमन को बुलाया है जिसकी शारीरिक बनावट काफी हद तक कंगना जैसी ही है। अब वही स्टंट वुमन फिल्म में कंगना के खतरनाक स्टंट्स को अंजाम देगी।
साउथ एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी के साथ ‘द फैमिली मैन 2’ में आएंगी नजर
चोटिल हुई खुद स्टंट करके कंगना
हमेशा अपनी फिल्म में कंगना खुद ही स्टंट करती है इस बात को सब जानते है। इसके चलते कई बार एक्ट्रेस को चोट भी आई है। जैसा उन्होंने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ में किया था, वैसा ही काम वह अपने दम पर ‘धाकड़’ में भी करना चाहती थीं। फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के दौरान स्टंट करते हुए कंगना को काफी चोटें भी लगी थीं।