नई दिल्ली। बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)हमेशा ही चर्चा में रहती है, और इन दिनों राजनीति में बहुत ज्यादा ध्यान लगा रही है एक्ट्रेस। आए दिन कोई ना कोई विवाद कंगना स्वंय की खड़ा कर देती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का साथ देने की वजह से फंस गई है कंगना। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर विवाद शुरु हो रहे है।
दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, बेब सीरिज Bhaukaal 2 रिलीज को तैयार
दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है। ऐसे में राज्य का सियासी पारा भी काफी गरमाया हुआ है। इसी बीच कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है। अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर की तस्वीर साझा की है।
अभिनेत्री के इन तस्वीरों को शेयर करते ही अब भाजपा के अन्य कई नेता भी इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। कंगना की शेयर की गई इस तस्वीर में उत्तर प्रदेश के तीन मुख्यमंत्रियों के आवासों की आपस में तुलना की है। तस्वीरों में दिखाया गया कि मायावती और अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान भव्य बंगला बनाया था लेकिन योगी आदित्यनाथ का पैतृक मकान आज भी वैसा ही है।
अभिनेत्री ने जैसे ही इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर किया, वह तेजी से वायरल होने लगी। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फर्क साफ है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- बीजेपी के हेड क्वार्टर की तस्वीरें भी तो दिखाओ।
काम ना मिलने को लेकर एक्टर Shivaji Satam का छलका दर्द
गौरतलब है कि ट्विटर पर अपना अकाउंट में बैन होने के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रणौत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर इंस्टा पर अपनी वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में बीते दिनों उन्होंने यूपी दौरे के दौरान अपनी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की थी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।