नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल बात ऐसी है कि सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी टूटने की खबर की पुष्टि कर दी। हालांकि जैसे ही उनके अलग होने की खबर सामने आई फैंस दुखी हो गए वहीं सभी इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। तो इसको लेकर कंगना ने बॉलीवुड एक्टर को भी कहीं ना कहीं दोषी ठहरा दिया है।
रियालिटी शो Bigg Boss15 में आया नया ट्विस्ट, प्रीमियर से पहले बदला प्लान
कंगना ने लिखा, -‘बॉलीवु़ड में एक तलाक एक्सपर्ट की वजह से दोनों का तलाक हुआ है’। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जब भी तलाक होता है तो गलती हमेशा पुरुष की ही होती है, मेरा ऐसा कहना आपको रुढ़िवादी या जजमेंटल लग सकता है लेकिन भगवान ने ही महिलाओं और पुरुषों को ऐसा बनाया है। इस तरह के लोगों पर कोई दया नहीं दिखानी चाहिए जो महिलाओं को कपड़ों की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अच्छा दोस्त बनाते हैं। 100 में से एक महिला ऐसी हो सकती है जो गलत हो वरना ज्यादातर गलती लड़के की ही होती है’।
इतना ही नहीं कंगना ने एक और पोस्ट में लिखा कि, ‘दक्षिण भारतीय सिनेमा के जिस अभिनेता ने अपनी चार साल पुरानी शादी को तोड़ते हुए तलाक की बात कही है वो उनके साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। हाल ही में वो एक बॉलीवुड सुपरस्टार के कॉन्टेक्ट में आए जो डायवोर्स एक्सपर्ट भी माने जाते हैं, जिन्होंने बहुत सी औरतों और बच्चों की जिंदगी बर्बाद की है, ये सब बहुत ही आसानी से हो गया। यहां अंधेरे में रखने वाली कोई बात ही नहीं है सबको पता है मैं किसकी बात कर रही हूं’।
कंगना ने इस पोस्ट में बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार का नाम तो नहीं लिया लेकिन जिस तरह से वो बात कर रही हैं उसका इशारा सीधे आमिर खान की ओर जा रहा है। दरअसल कुछ महीने पहले ही आमिर ने किरण राव संग अपने तलाक की घोषणा की थी। वहीं इन दिनों नागा चैतन्य उनके साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं। नागार्जुन की घर रखी पार्टी में भी आमिर शामिल हुए थे। ऐसे में कंगना एक तरह से आमिर खान को नागा और सामंथा की शादी टूटने का जिम्मेदार बता रही हैं।
सैफअली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan कर चुके है बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी
हम आपको बता दे कि साउथ के कपल सामंथा और नागा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- हमारे प्यारे शुभचिंतक, बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैतन्य ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी। जो हमारे बीच हमेशा स्पेशल रिश्ता रखेगी।
आगे पोस्ट में सामंथा ने लिखा कि, ‘हम अपने फैंस, शुभचितंकों और मीडिया से इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट की उम्मीद करते हैं। हमारी निजता का सम्मान होना चाहिए, ताकि हम लोग अपनी जिंदगी जी सकें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद’। बता दें कि शादी के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम के आगे अक्किनेनी सरनेम लगाया था जो नागा चैतन्य का है।
वह कई बार नागा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज साझा करती रहती थीं। हालांकि नागा सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं हैं। जबसे उन्होंने अपना सर नेम हटाया तभी से ही लगातार सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे। वहीं अब ये खबर पूरी तरह से सच साबित हो गई।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।