Kannauj Children Deaths: Unnao में दर्दनाक हादसा, घर में रखे पंखे में आया करंट, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
यूपी के उन्नाव में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. इनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं. ये हादसा घर में रखे फर्राटा फैन में करंट आ जाने की वजह से हुआ. खबर के मुताबिक थाना बारासगवर क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में रहने वाले वीरेंद्र कुमार और उनकी पत्नी खेत में मजदूरी करने गए थे.
इसी बीच घर में रखे फर्राटा पंखे में करंट उतर गया
उनके चार बच्चे मयंक, हिमांशी, हिमांक और मानसी घर पर अकेले थे. चारों बच्चे खेल रहे थे, इसी बीच घर में रखे फर्राटा पंखे में करंट उतर गया और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया. बच्चे की चीख सुनकर बाकी बच्चे भी वहां पहुंचे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आते चले गए. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई.
पड़ोसी घर पहुंचे तो सभी होश उड़ गए
घर से आती चीखों की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो सभी होश उड़ गए. इससे पहले कि वो कुछ कर पाते चारों बच्चों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.