Kanpur: 30 महीने बाद जेल से छूटी आरोपी Khushi Dubey, एनकाउंटर में मारा गया था पति अमर
Breaking desk | BTV bharat
यूपी के कानपुर स्थित बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे कल शाम को जेल से बाहर आ गई. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमर की बीवी खुशी को 30 महीने के बाद जेल से रिहाई मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने 4 जनवरी को खुशी को जमानत दे दी थी लेकिन, जमानत और जमानतगीरों के सत्यापन में 18 दिन का समय लग गया. कोर्ट से खुशी को जेल से रिहा करने के लिए आदेश भेज दिया गया है.
माता-पिता और बहन समेत वकील कानपुर देहात की माती जेल पहुंचे
खुशी के माता-पिता और बहन समेत वकील कानपुर देहात की माती जेल पहुंचे. बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे का न्याय दिलाने के लिए कानपुर के सीनियर अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने खुशी को बेगुनाह होने का दावा करते हुए जेल से बाहर लाने का बीड़ा उठाया था. आज उन्हें लेने के लिए उनके परिजन वकील के साथ पहुंचे थे, वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा जैसा वकील दिया था इसके बाद खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से 4 जनवरी को जमानत मिल गई थी. जमानत की सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद खुशी दुबे को जमानत पर जेल से रिहा किया गया.