नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। उनकी नई फिल्म का नाम बेधड़क है। उन्होंने इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। करण जौहर ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म बेधड़क का पोस्टर रिलीज किया है। जिसके बाद करण जौहर और फिल्म के पोस्टर को ट्रोल किया जा रहा है।
कंगना रनौत के शो लॉकअप में हुई karan kundra की धमाकेदार एंट्री
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने करण जौहर को ट्रोल किया है। anmol.satsangi90 नाम के यूजर ने फिल्म बेधड़क के पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सस्ती स्टूडेंट ऑफ द ईयर।’ instaprashaant ने कमेंट में लिखा, ‘तीनों की शक्ल एक लग रही है, हुआ क्या है हि्दूस्तान के युवा को।’ meetuaroraunfiltered ने लिखा, ‘एक मूवी में 3 लड़के।’
View this post on Instagram
adidelanavya ने लिखा, ‘नेपोटिज्म।’ gigispen0410 नाम के यूजर ने लिखा, ‘पहले धकड़, अब बेधड़क… ए नेपोटिज्म किड्स लॉन्च स्कीम।’ dillu_desai ने लिखा, ‘इसे टैलेंटेड एक्टर मिलते ही नहीं, वही घर जाकर बुलाके लाता है, स्टारकिड्स।’ इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर करण जौहर और उनकी फिल्म बेधड़क को ट्रोल किया है।
आपको बता दें कि फिल्म बेधड़क के साथ करण जौहर ने अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च किया है। शनाया के साथ फिल्म में अभिनेता लक्ष्य और गुरफतेह पिरजादा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। करण जौहर शनाया कपूर के अलावा अब तक आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे सहित कई सितारों को लॉन्च कर चुके हैं।
कंगना रनौत के शो लॉकअप ने रचा इतिहास, शुरु होते ही इतने लोगों ने देखे एपिसोड
फिल्म का टाइटल बेधड़क से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में अपना नया सफर शुरू करने जा रही हैं। पिछले काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों से शनाया कपूर के डेब्यू की चर्चा है। यह खबर थी की करण जौहर उन्हें अपनी फिल्म से लॉन्च करेंगे। बेधड़क का निर्देशन मशहूर शशांक खेतान कर रहे हैं। निर्देशन का निर्देशन करने के साथ-साथ शशांक खेतान ने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें