करण जौहर की बर्थडे पार्टी में DJ बने अभिषेक बच्चन तो वहीं रणवीर सिंह ने जमकर की मस्ती
करण जौहर के 50 विरोधी पार्टी में बॉलीवुड के सारे सेलेब्स नजर आए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है कि अभिषेक बच्चन DJ बने हुए हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है । वीडियो में करण जोहर काजोल के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं । दोनों के डांस मूव काफी शानदार है आपको बता दें कि दोनों Best friend भी माने जाते हैं l
काजोल ने सिमरी स्टाइल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है तो वहीं करण भी ग्रीन सूट में काफी अच्छे दिख रहे हैं । आपको बता दें कि करण जौहर की पार्टी से एक वीडियो सामने आया जिसमें अभिषेक बच्चन डीजे बने दिखाई दे रहे l जूनियर बच्चन डीजे गणेश के बगल में खड़े होकर झूमते दिख रहे हैं l
उनको देख लग रहा है कि पार्टी में उन्होंने जमकर एंजॉय पार्टी में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ पहुंचे थे इस पर एक User ने कमेंट करते हुए लिखा कमाल का डांस करते हैं। इसके साथ ही करण जौहर की पार्टी से एक और वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा रहा है कि रणवीर सिंह टेबल पर चढ़कर पूरी जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं अकेले की बात करें तो वॉइस शर्ट और ब्लैक जींस के साथ उन्होंने मल्टीकलर सिमरिया के पहना हुआ था। वही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इंटरनेट पर जिसमें शाहरुख खान डांस फ्लोर पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं ।
वीडियो में वह सारी सिलेवस के साथ डांस कर रहे हैं इस पार्टी में गौरी खान और आर्यन खान भी शामिल हुए थे । करण जौहर की पार्टी में रितिक रोशन, सभा आजाद, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, कैटरीना कैफ ,विकी कौशल ,शाहिद कपूर, मीरा राजपूत सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए थे ।