Karnataka Accident: karnataka में आमने-सामने भिड़े दो वाहन, 4 बच्चों समेत 9 की दर्दनाक मौत
Breaking desk | BTV Bharat
कर्नाटक के हासन जिले में बीती रात एक दुखद हादसा हो गया। यहां दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़त में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि यात्रियों से भरे वाहन के मंदिर से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। इस भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में तीन बच्चे और कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं, करीब 12 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है
मिली जानकारी की मुताबिक खबर है कि आरसिकरे तालुका में गांधीनगर के पास टेम्पो ट्रैवलर और केएमएफ मिल्क कंटेनर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये लोग धर्मस्थल, सुब्रमण्य, हसनंबा मंदिरों से लौट रहे थे। हादसे में लीलावती, चित्रा, समर्थ, डिंपी, तन्मय, ध्रुव, वंदना, डोडिया और भारती की मौत हो गई है।
मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे। टेम्पो, बस और दूध के टैंकर के बीच कुचला गया। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का हासन जिले के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस भीषण सड़क हदसे के बाद हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और सभी जरुरी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है की ये हादसा बीती रात 11 बजे के आसपास हुआ है। फ़िलहाल जांच के बाद ही हादसे की मुख्य वजह सामने आएगी।