Karnataka: सेक्स सीडी कांड पर BJP नेता का यूटर्न, Jarkiholi का 120 अश्लील वीडियो बनने का दावा
Breaking Desk | BTV Bharat
अभी मेरी हाईकमान से बात चल रही है, कुछ नहीं कह सकता…. मामला कोर्ट में है, बात नहीं कर पाऊंगा…।’ कर्नाटक में BJP के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ये कहते हुए अब सेक्स सीडी कांड से जुड़े अपने दावे से पल्ला झाड़ रहे हैं। ये वही जारकीहोली हैं, जिन्होंने हफ्तेभर पहले कहा था कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर 120 लोगों की अश्लील सीडी बनाई है। खुद जारकीहोली का मार्च 2021 में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था।
इसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था
इसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इतने महीनों से चुप्पी के बाद और चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले उनका अचानक एक्टिव होना कई तरह के राजनीतिक संकेत भी दे रहा है। जारकीहोली का आरोप है कि कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उनकी इमेज खराब करने के लिए अश्लील वीडियो बनवाया है। उन्होंने 2 फरवरी को गृहमंत्री से मिलकर CBI जांच की मांग की थी, लेकिन अब उन्होंने अचानक यूटर्न ले लिया है। CBI जांच की डिमांड तो छोड़िए, अब वो इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते।
रमेश जारकीहोली ने अब भले ही चुप्पी साध ली है
उन्होंने यह कहते हुए फोन डिस्कनेक्ट कर दिया कि ‘अभी हाईकमान से बात चल रही है।’रमेश जारकीहोली ने अब भले ही चुप्पी साध ली है, लेकिन हफ्तेभर पहले उन्होंने 120 नेताओं की सीडी बनाए जाने का खुलासा किया तो हंगामा मच गया। उन्होंने कहा- ‘मैंने गृहमंत्री से मुलाकात कर इस केस को CBI को ट्रांसफर करने की अपील की है।