spot_img
31.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

Karthikeya 2 Review : दमदार एक्शन सीन्स और अनोखी कहानी से चमकी ‘कार्तिकेय 2’

फिल्म : कार्तिकेय 2
स्टारकास्ट : निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वर , श्रीनिवास रेड्डी, विवा वर्मा, आदित्य सेनन और अनुपम खेर
डायरेक्टर : चंदू मोंडेती
स्टार रेटिंग : 3/5

नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के बढ़ा ट्रेंड बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहा है। जहां एक तरफ साउथ फिल्मों का कंटेंट बेहतरीन माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इनका बजट एक अलग ही चर्चा को जन्म दे रहा है। वजह जो भी हो, लेकिन साउथ फिल्मों की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है और ये फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है। यही वजह है कि अब दर्शक बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों की तरफ नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं। दर्शकों के इसी इंतेजार को खत्म करने के लिए एक और फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है जिसका नाम है ‘कार्तिकेय 2’।

इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं निखिल सिद्धार्थ, वहीं कहानी में उनका साथ दे रहे हैं उनके को-एक्टर्स अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास रेड्डी, विवा वर्मा, आदित्य सेनन और अनुपम खेर। फिल्म को डायरेक्ट किया है चंदू मोंडेती ने। इस तेलुगु फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया है। इसके साथ-साथ ये फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की गई है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ें ये रिव्यू।

कहानी
‘कार्तिकेय 2’ साल 2014 में रिलीज हो चुकी फिल्म ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसका हीरो है कार्तिकेय कुमारस्वामी (निखिल सिद्धार्थ) जो एक डॉक्टर है। विज्ञान की समझ अच्छी होने के कारण कार्तिकेय हर चीज में तर्क देखता है और यही वजह है कि धर्म और पूजा-पाठ जैसी चीजों में वो थोड़ा कम विश्वास करता है। कार्तिकेय अपनी मां को द्वारका ले जाता है और वहां पहुंचने के बाद ना चाहते हुए भी वो भगवान श्रीकृष्ण के कड़े की हो रही तलाश में शामिल हो जाता है। इस मुश्किल सफर में कार्तिकेय को किन-किन बुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है और कैसे उसकी जिन्दगी बदल जाती है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

एक्टिंग
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो निखिल ने कार्तिकेय के लिए कितनी मेहनत की है ये तो फिल्म देखने पर साफ नजर आता है। फिल्म के एक्शन सीन में भी निखिल ने बेहतरीन काम किया है। अनुपम खेर लंबे समय के बाद किसी साउथ फिल्म में नजर आए हैं और एक बार फिर वो दर्शकों पर अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बात करें अनुपमा परमेश्वर, श्रीनिवास रेड्डी, विवा वर्मा और आदित्य सेनन की एक्टिंग की तो सबका काम सराहनीय है।

डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन चंदू मोंडेती ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को भी लिखा है। हालांकि चंदू मोंडेती ने फिल्म को पर्दे पर अच्छे से पेश करने की कोशिश की है लेकिन कई सीन कमजोर पड़े हैं। सबसे खास बात ये है कि फिल्म अपने विषय से कभी भी भटकती नहीं है।

देखें या ना देखें
अगर आप इस हफ्ते कोई एंटरटेनिंग फिल्म देखना चाहते हैं तो ‘कार्तिकेय 2’ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles