नई दिल्ली। कैटरीना कैफ (katrina kaif) जिम में खूब पसीना बहा रही है खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी कटरीना ने दी है। फैंस आंदाजा लगा रहे है कि कहीं कटरीना किसी नई फिल्म की तैयारी तो नहीं कर रही है। पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि कटरीना अब किस फिल्म में नजर आएंगी।
अब पर्दे पर दिखेगी ‘इंडिया लॉकडाउन’ की असली कहानी
जिम में बहाया कटरीना ने पसीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिंव नहीं रहती है पर कभी कभी कुछ शेयर करती है। इस बार भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया रक कुछ वीडियों शेयर की है। जिसमें वो जिम में पसीना बहा रही है। बता दे कि कटरीना कैप हमेशा ही अपनी हेल्थ की काफी परवाह करती है इसीलिए हमेशा ही खुबसूरत औऱ फिट दिखती है।
View this post on Instagram
वीडियो में कटरीना कैफ रेड आउटफिट में वर्कआउट करती दिखाई पड़ रही हैं। उनके पास ही ब्लैक आउटफिट में उनकी ट्रेनर खड़ी हुई हैं जो कि काउंटिंग कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने लिखा, “मैं आमतौर पर जिम को ज्यादा पसंद करती हूं लेकिन मैंने गौर किया है कि आप पिलाटे के जरिए भी बहुत सारा मसल वर्कआउट कर सकते हैं।
क्या दीपिका बन पाएंगी द्रौपदी, कौन बनाएंगा एक्ट्रेस को महाभारत की रानी!
कटरीना की बॉलीवुड फिल्में
भारतीय अभिनेत्री कटरीना कैप 2003 से ही बॉलीवुड में सक्रिय रही है। 2003 में कटरीना ने बूम फिल्म में नजर आई थी। इसके बाद मैंने प्यार किया, हमको दिवाना कर गए, न्यू यॉर्क जैसी फिल्में करने के बाद कटरीना की अपनी एक पहचान बनाई एक्ट्रेस ने। इसके बाद रणवीर और सलमान के साथ कई सारी फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में नंबर बन पर अपना नाम बना लिया। फिलहाल तो एक्ट्रेस टाइगर 3 फिल्म में नजर आएंगी ऐसी सुर्खियां फिल्मी गलियारों में है।