नई दिल्ली। कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल बॉलीवुड में आ चुकी है, डेब्यू हो चुका है और अब उनकी फिल्म टाइम टू डांस आने वाली है। अब इस सबको लेकर इसाबेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे कहां से शुरुवात हुई और कैसा ये बॉलीवुड का सफर रहा है। बहन कटरीना कैफ ने कैसे साथ दिया और सलमान खान ने कैसे मदद की है।
Birthday Special: रणबीर की अनुपस्थिति में आलिया नें बनाया धमाकेदार जन्मदिन
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ काफी सफल एक्ट्रेस में शामिल है तो उनकी बहन से भी दर्शकों को काफी उम्मीद तो होगी। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान इसाबेल ने बताया है कि- ‘बहन कटरीना के फिल्म सेट्स सिंह इज किंग, पार्टनर और एक था टाइगर में जाकर उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तरीके का पता चला। आगे इसाबेल ने बताया कि कटरीना ने मुझे बताया कि कैसे मैं अपनेआप को स्थिर रखूं और मेहनत पर ध्यान दूं’।
View this post on Instagram
आगे इसाबेल ने कहा कि- ‘मुझे एक आईडिया था कि मैं किस चीज के पीछे जा रही हूं। मुझे इंडस्ट्री में आने की इच्छा थी पर स्कूलिंग खत्म करनी थी, फिर कॉलेज और फिर एक्टिंग में में आना हुआ। मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और जब प्रोड्यूसर्स ने मुझे पसंद किया तब सिलेक्शन हुआ। मैं बहुत पहले से ऑडिशंस दे रही हूं और इस बार सही जगह हुआ। जितना ज्यादा मेहनत करते हैं उतने बेहतर नतीजे मिलते हैं’।
इस सबके बीच इसाबेल ने सलमान खान को लेकर भी कहा कि वो हमेशा न्यूकमर्स की मदद करते है। आपको बता दे कि इसाबेल बहुत पहले से ही खबरो में रही है, हमेशा ही फिल्मों में आने को लेकर सुर्खियां बटोरी है। यह भी कहा जा रहा था कि सलमान खान उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे, पर इसाबेल की बातों से तो यही लगा कि उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है।
डांस प्रैक्टिस को लेकर माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दे कि बॉलीवुड में आने से पहले इसाबेल ने अमेरिका में एक फिल्म सेट पर बतौर जूनियर असिस्टेंट काम किया है। पर अब तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही है, टाइम टू डांस फिल्म में इसाबेल ने एक बॉलरूम डांसर का किरदार निभाया है। फिल्म में वे सूरज पंचोली के अपोजिट कास्ट की गई हैं। इसके अलावा इसाबेल अपनी अगली फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में पुलकित सम्राट संग काम कर रही हैं