KBC 14: फैंस के लिए बुरी खबर, अब नहीं नजर आएंगे Amitabh Bachchan, खत्म हुआ KBC का सफर
Entertainment Desk | BTV Bharat
अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। ऐसा हो भी क्यों ना ये शो लोगों का मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने के साथ ही अब तक इसने न जाने कितने लोगों को मालामाल बनाया है। वहीं अब दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केबीसी का सीजन 14 जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस बात की जानकारी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने बताया कि उनका शूट जल्द ही खत्म होने वाला है।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अमिताभ बच्चन का खास जुड़ाव है
बिग बी ने अपने इस ब्लॉग के जरिए इससे अगल होने की फीलिंग्स के साथ-साथ बताया कि कैसे अलग-अलग सेलिब्रिटीज और पर्सनैलिटीज ने उन्हें शो में इंस्पायर किया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अमिताभ बच्चन का खास जुड़ाव है। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है कि वो शुरुआत यानी साल 2000 से ही इस शो से जुड़े हुए हैं। हालांकि शो का सिर्फ तीसरा सीजन सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
सारे सीजन को बिग बी ही होस्ट करते आ रहे हैं
इसके बाद से अभी तक के सारे सीजन को बिग बी ही होस्ट करते आ रहे हैं। इससे उनकी कई अच्छी और भावुक कर देने वाली यादें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में इसके सीजन का खत्म होना उन्हें काफी इमोशनल कर रहा है। इस बारे में बात करते हुए बिग बी ने अपने ब्लॉग ने लिखा कि केबीसी के दिन खत्म होने वाले हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम सब जल्द ही फिर से एक साथ होंगे।
ये भी पढ़े: Agra-Lucknow Expressway पर भीषण सड़क हादसा, बस-DCM में भिड़ंत में 6 की मौत