spot_img
28.1 C
New Delhi
Monday, September 9, 2024

‘हाथ जोड़ते हैं, आज प्रदर्शन में शामिल मत होइये’, वीडियो जारी कर Khan Sir ने की छात्रों से अपील

नई दिल्ली। रेलवे की भर्ती परीक्षा (RRB-NTPC Exam) आरआरबी एनटीपीसी में कथित गड़बड़ी की मांग को बिहार व यूपी में जारी बवाल के बीच खान सर (Khan Sir) ने छात्रों से भावुक अपील की है। उन्होंने वीडियो जारी कर छात्रों से कहा कि, ‘हम हाथ जोड़ कर कह रहे हैं, 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा मत लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा।’

RRB NTPC Exam: छात्र संगठनों ने किया शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान, कई ट्रेनों के रूट बदले
ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा में धांधली का आरोप

बिहार में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 और ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा (RRB-NTPC Exam) में धांधली का आरोप लगाकर छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया है। इसे मुख्य विपक्षी दल आरजेडी व अन्य दलों ने समर्थन दिया है। पटना के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir) ने वीडियो में कहा कि, छात्र बंद या विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों। रेलवे ने छात्रों की मांगों पर सहमति दे दी है। खान सर अपने वीडियो में छात्रों से प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे हैं।

वीडियो में सर (Khan Sir) ने विद्याथियों से अपील में यह कहा

खान सर (Khan Sir) ने वीडियो में कहा, ‘देखिए सारे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है। आपकी सारी मांगों को रखा गया है। हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं। 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा।

अभी वीडियो आया है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का। उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं। रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे। नंबर रिपीट नहीं होंगे। 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा। एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म हो गई। ग्रुप डी वालों के सीबीडीटी 2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जाएगा। पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई।’

गलती आरआरबी की थी, रेल मंत्री या पीएम की नहीं

खान सर ने अपील में यह भी कहा कि, गलती रेलमंत्री या पीएम की तरफ से नहीं थी। ये गलती आरआरबी (RRB-NTPC Exam) की थी। आरआरबी भी कुछ चीजों से जूझ रही थी। उसे इतने बड़ी परीक्षा कराने के लिए कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी। कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए ऐसा हो रहा है। यह सब गलत है, यह किसी छात्र या शिक्षक का बयान नहीं है। यह राजनीतिक बयान है।

सर ने चेताया- दूसरे लोग फैला सकते हैं हिंंसा 

Khan Sir अपील में कहा कि, रेलवे को इसलिए छात्रों की बात माननी होगी, क्योंकि यह संशोधन (RRB-NTPC Exam) हुआ है। जो कमेटी बनाई गई है, उसका फैसला आरआरबी का नहीं है, इसमें रेल मंत्रालय और पीएमओ शामिल हैं। ऐसे में छात्र 28 जनवरी को प्रदर्शन में शामिल न हों। जब छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे, तो उसकी आड़ में अन्य लोग हिंसा और आगजनी करेंगे, जैसे आरा में ट्रेन जलाई गई।

पटना के कलेक्टर ने लगाया था कोचिंग संचालकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप

खान सर की अपील के पहले पटना के कलेक्टर ने कहा था कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन के पीछे कुछ कोचिंग संचालकों का हाथ है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, इशारा खान सर की ओर माना जा रहा था, क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी (RRB-NTPC Exam) के मुद्दे पर वह कई दिनों से बात रख रहे थे। इसके बाद खान सर ने कहा था कि अगर इसमें उनकी कोई भूमिका है, तो प्रशासन उन्हें गिरफ्तार कर ले। खान सर ने कहा था, अगर प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करता है, तो आंदोलन खत्म होने के बजाय और भड़केगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on September 9, 2024 8:32 PM
533,570
Total deaths
Updated on September 9, 2024 8:32 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on September 9, 2024 8:32 PM
0
Total recovered
Updated on September 9, 2024 8:32 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles