फिल्म : खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा
स्टारकास्ट : विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय, राजेश तेलंग, शीबा चड्ढा, बोधीसत्व शर्मा
डायरेक्टर : फारूक कबीर
रेटिंग : 3.5/5
नई दिल्ली। साल 2020 में धमाल मचाने वाली विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) स्टारर फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है फारूक कबीर ने। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ें ये मूवी रिव्यू (Khuda Haafiz 2 Review in Hindi)।
दमदार ‘कहानी’
‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा’ में समीर (विद्युत) और नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) की आगे की कहानी देखने को मिलती है। उस बुरे दौर के बाद कैसे समीर और नरगिस आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। जहां एक तरफ नरगिस उस बुरे हादसे को भूलने की कोशिश करती है, वहीं समीर इस मुश्किल दौर में उसका साथ देता है और इसी तरह दोनों अपने बिखरे हुए रिश्ते को संभालने की कोशिश करते हैं। धीरे-धीरे उनकी जिंदगी संवरा शुरू करती है और फिर उनकी जिंदगी में आती है छोटी सी नंदिनी (रिद्धि शर्मा)। देखते ही देखते नंदिनी दोनों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाती है और तीनों की खुशियां एक-दूसरे से जुड़ जाती है। लेकिन तभी इनकी जिंदगी में दस्तक देता है एक तूफान। जी हां, इन्हीं खुशियों के बीच समीर और नरगिस एक किडनैपिंग में नंदिनी को खो देते हैं। समीर को पता चलता है कि नंदिनी की किडनैपिंग के पीछे बड़ी ताकतों का हाथ है जिनका खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है। तभी समीर अपनी बेटी नंदिनी को न्याय दिलाने का जिम्मा उठाता है। अब इस रास्ते पर समीर को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वो अपने मकसद में कैसे कामयाब होता है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
बेहतरीन ‘एक्टिंग’
विद्युत जामवाल एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से छा गए हैं। चाहे हम एक्सप्रेशन की बात करें या फिर एक्शन की, दोनों में ही विद्युत ने बेहतरीन काम किया है। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने भी बेहतरीन अदाकारी की है। पिछले पार्ट की तरह, इस बार भी शिवालिका पर्दे पर अपने किरदार को जीते हुए नजर आईं हैं। वहीं इस सीक्वल में हुई नई एंट्री रिद्धि शर्मा यानी की नंदिनी की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं है कि वो आपके दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो रहीं हैं।
शानदार ‘डायरेक्शन’
डायरेक्टर फारूक कबीर ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा’ जैसे सेंसिटिव मुद्दे पर पर्दे पर बेहतरीन तरीके से पेश करने में एक बार फिर से कामयाब हुए हैं। ‘खुदा हाफिज’ की तरह उसका सीक्वल भी लोगों को खुद से बांध लेता है। फारूख दर्शकों को हर तरह के इमोशंस को महसूस कराने में सफल साबित हुए हैं। फिल्म की एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी भी काबिले तारीफ है।
देखें या ना देखें
अगर आप एक बेहतरीन फिल्म देखकर अपना वीकेंड अच्छा बनाना चाहते हैं तो ये फिल्म देखना बनता है।