नई दिल्ली। मनोरंजन जगत में हर दिन कितने ही रिश्तें बनते है और कितने खत्म होते है, जिनमें कुछ चर्चा का विषय बन जाते है और कुछ खामोशी में अपना दम तोड़ देते है। और जब भी कभी किसी रिश्तें को लेकर या दो लोगों की खबर आती है तो कुछ लोग तो अपने रिश्तें को सबके सामने स्वीकार कर लेते है और कुछ लोग बिना कुछ कहे शांत रहते है। हीं कुछ इशारों इशारों में अपनी बात कह जाते हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी अपने रिश्ते का सच स्वीकार लिया है। उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है, लेकिन खुल कर अभिनेता का नाम नहीं लिया।
सोशल मीडिया को अलविदा कहने के पीछे की बताई वजह, आमिर खान
बात दरअसल ये है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा से सवाल पूछा गया कि क्या आप किसी को डेट कर रहीं है क्या, तो इस बात पर कियारा का जवाब था कि ‘आखिरी बार मैं जब डेट पर गई थी उसके साथ में कुछ वक्त के लिए इस साल गई थी और इस साल के लिए सिर्फ दो महीने, तो अब आप अपना गणित कर लें’
इस जवाब में कहीं भी एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ का नाम नहीं लिया परंतु इशारा उनकी तरफ ही था। दरअसल इसी साल कियारा मालदीव वेकेशन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गईं थीं। वहीं उन्हें सिद्धार्थ के माता-पिता से भी मुलाकात करते देखा गया। हालांकि इस मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है। वहीं कियारा से एक सवाल और पूछा गया था कि अगर उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देगा तो वो क्या करेंगी? इस पर कियारा ने जवाब दिया कि,’तब मैं उसे ब्लॉक करुंगी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखूंगी। कभी नहीं भूलूंगी। मुझे वापस नहीं जाना’।
शनाया कपूर की ब्लैक ड्रेस में फोटो हुई वायरल, बताया क्या करती है अपने क्रश के सामने
गौरतलब है कि कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही आउटसाइडर है, परंतु बॉलीवुड में काफी अच्छे से काम कर रहे है और खास पहचान बना ली है। सिद्धार्थ जरुर कम फिल्में करते है परंतु काम अच्छा करते है और कियारा तो कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी है। और वोआखिरी बार फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में नजर आई थीं। कियारा बहुत जल्द ‘जुग जुग जीयो’ और ‘शेरशाह’ में नजर आने वाली हैं।