नई दिल्ली। टेलीविजन की दुनियां में हर किसी की अपनी कहानी होती है, हर किसी का अपना एक अलग ही संधर्ष होता है। ऐसे ही है किरण खेर (Kirron Kher) की कहानी, किरण अपने इलाज के चलते लंबे समय से सामाजिक जीवन से दूर रहीं। लेकिनअभिनेत्री और सांसद किरण खेर जल्द ही छोटे परदे के एक रियलिटी शो में दिखेंगी। किरण खेर टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह के साथ जज के रूप में शामिल होने जा रही हैं।
एक्ट्रेस Anita Hassanandani ने किया खुद को लेकर बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि ये वहीं शो है जिससे किरण (Kirron Kher) का पुराना नाता है, टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ से किरण खेर इस शो की शुरुआत से ही जुड़ी रही हैं। शो में अपनी वापसी पर किरण बताती हैं, “रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। यह इस प्रतिष्ठित टैलेंट रियलिटी शो के साथ मेरा नौवां साल है। जूरी मेंबर के रूप में इस शो में लौटना एक शानदार एहसास है। ऐसा लगता है जैसे मैं घर वापसी कर रही हूं।
ये शो साल दर साल देश भर के विविध और असाधारण टैलेंट को बढ़ावा देकर उन्हें सामने लाता रहा है। हर बार मैं इस शो में एक से बढ़कर एक शानदार टैलेंट देख कर दंग रह जाती हूं।” किरण कहती हैं,- “इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का मौका है, जो सभी को अपना दुर्लभ टैलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान करके उनके सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देता है। मैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और रैपर बादशाह के साथ इस शो को जज करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
BB15: क्या विशाल और करण करने वाले है घर में सभी को परेशान ??
सबसे खास बात, मैं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे एक बार फिर टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो का हिस्सा बनने का अवसर दिया। मैं इस नए सफर पर यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती कि इस साल इंडिया में क्या-क्या है।” तो फैंस को काफी इंतजार है कि किरण जल्द ही वापसी करें।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।