मशहूर सिंगर KK ने दुनिया को कहा अलविदा
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है । आपको बता दें कि कोलकाता में उनका 2 दिनों का concert चल रहा था l Concert खत्म होने के बाद वह अपने होटल पहुंचे थे और जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने सदा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। परिवार से पूछने के बाद कोलकाता पुलिस उनके शव का पोस्टमार्टम करेगी। K.K के इस तरीके से अचानक छोड़कर चले जाने से पूरा देश गमगीन है। आपको बता दें कि वह वैसे कलाकारों में से थे जिसके फैंस हर उम्र के थे l लोग उनके गानों को खुद से relate कर पाते थे l उनके गाने लोगों के जेहन में उतर जाती थी। उन्होंने फिल्मों में करियर की शुरुआत में ही काफी खूबसूरत, खूबसूरत गाने दिए हैं । जिसके बाद उन्होंने अजब सी ,तड़प तड़प, दिल क्यों यह मेरा, दस बहाने, पल इत्यादि जैसे खूबसूरत गाने दिया है। बॉलीवुड के तमाम लोग भी अब सोशल मीडिया के जरिए के K.K इस तरीके से छोड़कर चले जाने को लेकर शोक व्यतीत कर रहे हैं। आपको बता दें 2008 और 209 में उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला था। केके ने अपने कॉन्सर्ट में एक आखरी बार अपना गाना पल गाया था । इस गाने के बोल है हम रहे या ना रहे कल, कल याद आएंगे यह पल यह गाना लोगों के दिलों के काफी करीब है क्योंकि यादें हमारे साथ हमेशा रहती हैं भले ही केके आज हमारे बीच नहीं रहे पर उनके गीत उनके फैंस के दिलों में हमेशा रहेगी।