नई दिल्ली। भारत घातक कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद अब म्यूकोर्मिकोसिस यानी कि ब्लैक फंगस (Black Fungus) की वजह से बेहद परेशान है। ये एक दुर्लभ लेकिन घातक फंगल संक्रमण है जिसे पूरे भारत के कई राज्यों में महामारी घोषित किया गया है।
कोविड (Covid) रोगियों के बीच रिपोर्ट किए गए डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस महामारी के प्रति लोगों को आगाह किया है और घातक फंगल संक्रमण से संक्रमित न होने पाएं इसे लेकर उन्होंने सबसे कमजोर लोगों के लिए कई सावधानियां बरतने की जरुरत है।
डायबिटीज के रोगी जो हाल ही में स्टेरॉयड के साथ इलाज के बाद Covid-19 संक्रमण से उबर चुके हैं, खास तौर से म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस संक्रमण के कॉन्टैक्ट के जोखिम में रहते हैं। केवल डायबिटिक कोविड से बचे लोगों में ब्लैक फंगस संक्रमण के 80% से अधिक मामले हैं। अन्य जो ब्लैक फंगस रोग के कॉन्टैक्ट के जोखिम में रहते हैं उनमें ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कैंसर रोगियों को इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाएं दी जा रही।
डायबिटिक कोविड सर्वाइवर्स ब्लैक फंगस संक्रमण को कैसे रोक सकते हैं-
अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें- महामारी से पहले भी ऐसा हमेशा होता था लेकिन, डॉक्टरों ने कथित तौर पर कहा है कि ब्लैक फंगस ब्लडस्ट्रीम में एक्सट्रा शुगर के लेवल पर पनपता है और इस तरह शरीर के अंगों को संक्रमित करता है ।
नियमित रूप से अपने शुगर लेवल की जांच करें-अगर आपको या आपके किसी प्रियजन को डायबिटीज है और हाल ही में वो कोविड संक्रमित हुए हैं, तो शुगर के लेवल पर कंट्रोल रखना न केवल अहम हो जाता है बल्कि जरूरी भी हो जाता है ।
अगर स्टेरॉयड के साथ इलाज किया जाता है, तो खास तौर से सावधान रहें- मध्यम से गंभीर कोविड-19 संक्रमण के ट्रीटमेंट में स्टेरॉयड दवाओं का सेवन शामिल है । एक मेडिकल अध्ययन के अनुसार, डॉक्टरों ने डायबिटीज के रोगियों के कोविड ट्रीटमेंट को स्टेरॉयड से जोड़ा है, अगर बाद में ब्लैक फंगस से संक्रमित होते हैं तो मृत्यु की बहुत ज्यादा संभावना है।
मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन (Dr. Naresh Trehan) ने समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) के हवाले से कहा कि, “ब्लैक फंगस को कंट्रोल करने की चाबी स्टेरॉयड का उचित इस्तेमाल और डायबिटीज का अच्छा कंट्रोल है।”
Key to control 'black fungus' is judicious steroid use, good control over diabetes: Dr Naresh Trehan
Read @ANI Story | https://t.co/wKenyFjzEb pic.twitter.com/S7r83YAx4J
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2021
हालाकि, इससे खुद भी आप इन जानकारियों को फॉलो करके अपना बचाव इस बीमारी से कर सकते हैं।