Kolkata Municipal Corporation: कोलकाता नगर निगम के मासिक सत्र में TMC व BJP पार्षद भिड़े, धक्का-मुक्की
Breaking desk | BTV bharat
कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में आज उस समय माहौल खराब हो गया जब टीएमसी और बीजेपी पार्षद आपस में भिड़ गया. इतना ही नहीं दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं हंगामा बढ़ने पर चेयरपर्सन माला रॉय सत्र कक्ष से बाहर चली गईं, हालांकि बाद में वह पार्षदोंं के अनुरोध पर लौट आईं. बताया जाता है कि नगर निगम की चेयरपर्सन और मेयर फिरहाद हकीम की टिप्पणियों के बाद विवाद शुरू हुआ.
असीम बोस ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर हमला किया
इस दौरान भाजपा पार्षद सजल घोष और टीएमसी पार्षद असीम बोस ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर हमला किया. हालांकि घटना की वजह से चेयरपर्सन माला रॉय ने मासिक सत्र को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य होने पर सत्र दोबारा शुरू हुआ.सत्र के दौरान विवाद उस समय गहरा गया जब विपक्षी पार्षदों की ओर से कोई सवाल या प्रस्तान ही नहीं रखा गया. इस पर चेयरपर्सन माला रॉय ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि विपक्ष की ओर से सत्र में कोई सवाल ही नहीं है.
दोनों पार्टियों के पार्षद आपस में भिड़ गए
वहीं मेयर फिरहाद हकीम ने थोड़े व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि विपक्षी बेंच की हालत ऐसी है कि हमारे पार्षदों को वहां बैठकर सवाल पूछना पड़ता है. इससे बीजेपी पार्षद नाराज हो गए और इसके बाद दोनों पार्टियों के पार्षद आपस में भिड़ गए.