Korba Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 21 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या,फ्लाइट से लौटा पेचकस से किया वार
Breaking Desk | BTV Bharat
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लव ट्राएंगल में हत्या का मामला सामने आया है। कोरबा की पंप हाउस कॉलोनी में शनिवार को एक युवती की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के गले, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में पेचकस जैसे नुकीले हथियार से 26 बार वार किया गया था। उसकी हत्या उसके प्रेमी शहबाद खान ने की। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
नील कुसुम की हत्या के लिए शहबाद खान फ्लाइट से गुजरात से कोरबा आया था
पुलिस के मुताबिक युवती नील कुसुम की हत्या के लिए शहबाद खान फ्लाइट से गुजरात से कोरबा आया था। उसने युवती को महज इस शक पर मार डाला कि वह किसी और से प्रेम करने लगी थी। फरार शहबाद की तलाश में पुलिस की 4 टीमें जुटी हैं। परिजनों ने बताया कि नील कुसुम ने 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई मदनपुर स्कूल में की थी। इसके लिए वह हर दिन जिस बस से आना-जाना करती थी, आरोपी जशपुर निवासी शहबाद उसमें कंडक्टर था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी और प्रेम संबंध बन गए। स्कूल की पढ़ाई पूरी हाेने के बाद नील कुसुम घर पर रहते हुए आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रही थी। उसके पिता ने बताया कि इस साल उसे कॉलेज में एडमिशन लेना था, लेकिन किसी वजह से उसका दाखिला इस साल नहीं हो सका, तो 2023 में उसका एडमिशन कराने की तैयारी थी।
ये भी पढ़े: Mumbai Fire : मुंबई के कुर्ला में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 8 गाड़ियां