spot_img
36.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

कृष्‍णा भट्ट ने बताया कि उन्‍होंने अपने पिता विक्रम भट्ट से डायरेक्‍शन के बारे में क्‍या सीखा

नई दिल्ली। कहा जाता है कि डायरेक्‍टर आमतौर पर किसी भी फिल्‍म से जुड़े लोगों में एकजुटता लाने वाली एक रचनात्‍मक ताकत होता है। नजर डालने लायक ऐसी ही एक ताकत हैं युवा और उत्‍साही कृष्‍णा भट्ट (Krishna Bhatt), जो एक डायरेक्‍टर, क्रिएटिविटी की उस्‍ताद और मशहूर फिल्‍ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी हैं। कृष्‍णा को अनटचेबल्‍स, माया 2, माया 3 और ट्विस्‍टेड जैसे शोज के लिये जाना जाता है और उन्‍होंने टैलेंटट्रैक अवार्ड्स में बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवार्ड भी जीता है, जो ओटीटी कंटेन्‍ट के लिये सबसे ज्‍यादा मांग वाले अवार्ड्स में से एक है। लेकिन क्‍या एक डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर के साथ अपना बचपन बिताने से उनकी फिल्‍म बनाने की प्रोसेस पर असर पड़ा है? कृष्‍णा भट्ट अपने निर्देशन में बनी आगामी सीरीज ‘सनक- एक जुनून’ के रिलीज के लिये तैयार हैं। उन्‍होंने बताया कि विक्रम भट्ट के साथ काम करना असल में कैसा होता है। यह सीरीज 16 अक्‍टूबर से एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में स्‍ट्रीम होगी।

 

महेश भट्ट और विक्रम भट्ट पेश करते हैं ‘सनक- एक जुनून’(Sanak-Ek Junoon)। यह छोटे कस्‍बे के एक मह‍त्‍वाकांक्षी कपल अजय (रोहित बोस रॉय) और रागिनी (ऐंद्रिता रे) की कहानी है, जो बेहतर लाइफस्‍टाइल के लिये मुंबई में रिलोकेट होते हैं। अजय एक जूनियर वकील है, जिसे उसका बॉस मिस्‍टर शेखावत (पवन चोपड़ा) जिन्‍दगी में एक बार मिलने वाला सुनहरा मौका देता है। लेकिन बदले में अजय को अपने मूल्‍यों से समझौता करना होगा और उससे दूर होना पड़ेगा जो उसे सबसे ज्‍यादा प्‍यारा है।

दिवाली पर आएगी Sooryavanshi, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पिता और बेटी की इस जोड़ी ने ‘सनक- एक जुनून’ में मिलकर काम किया है। इसे विक्रम ने लिखा और कृष्‍णा ने निर्देशित किया है। अपने पिता के साथ मिलकर काम करने और उनसे सीखने के बारे में कृष्‍णा भट्ट ने कहा, “फिल्‍ममेकिंग में हमेशा ऐसा कुछ रहा है, जिसने मुझे आकर्षित किया है और एक फिल्‍म के लिये अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिलने से मेरा माइंड मेकअप हुआ और मैं यही चाहती थी। तभी से मैं कई प्रोजेक्‍ट्स पर उनके साथ काम कर चुकी हूँ। बतौर एक लेखक और निर्देशक, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है- सेट पर एक्‍टर्स और क्रू को मैनेज करने से लेकर, स्‍टोरीटेलिंग, छोटी-छोटी बारीकियों को सही करना, और एक्‍टर्स को ऐसे ढालना, जैसा हम अपने किरदारों में चाहते हैं। स्थिति कैसी भी हो, मेरे पिता बहुत शांत और स्थिर रहते हैं और मैंने हर दिन उनसे यही सीखा है।‘’

 

‘सनक- एक जुनून’ में रोहित बॉस रॉय, ऐंद्रिता रे और पवन चोपड़ा के अलावा रूशाद राणा, ऋषि देशपांडे, अंतरा बनर्जी, अमारा संगम, तसनीम अली और हरप्रीत जतैल की मुख्‍य भूमिकाएं हैं। इसके सभी एपिसोड्स 16 अक्‍टूबर से एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में स्‍ट्रीम होंगे और 5 भाषाओं- हिन्‍दी, मराठी, तमिल, तेलुगू और बंगाली में उपलब्‍ध होंगे।

ये क्या हाथ में बोतल, स्पेन की खुली सड़के और Priyanka Chopra का बोल्ड अंदाज

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 5:08 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 5:08 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 5:08 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 5:08 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles