spot_img
36.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

फिल्मों में किरदारों को लेकर Kriti Sanon ने बताया सच

नई दिल्ली। फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) अब हिंदी सिनेमा की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं। एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम करने के बाद से कृति ने खुद की एक अच्छी औऱ अलग पहचान बनाई है। फिलहात तो मीम फिल्म को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई है। इसी के चलते हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से किरदारों के पीछे का सच बताया है।

रश्मि देसाई को इस हाल में देखकर, फैंस हुए परेशान कही ये बात

गौरतलब है कि ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुकाछिपी’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों ने उनकी पोजीशन और मजबूत की है। कृति सैनन का अब तक का करियर महज सात साल का है और किरदार उनके रहे हैं, एक से बढ़कर एक चुनौती वाले। आने वाली फिल्मों में से फिल्म ‘आदिपुरुष’ में वह अभिनेता प्रभास के साथ हैं और सीता का रोल कर रही हैं। फिल्म ‘मिमी’ के चर्चे इन दिनों चहुंओर हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बारें में बताते हुए कहा है कि,- डांस का शौक मुझे बचपन से था। मुझे पता नहीं था कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं या नहीं और न ही मैंने कभी इसके बारे में सोचा ही था लेकिन, हां नाचना मुझे बचपन से बहुत पसंद रहा। ये गुण मेरा पैदाइशी कह सकते हैं। माता पिता ने पांच साल तक कथक की शिक्षा भी दिलवाई। उन दिनों मैं माधुरी दीक्षित के सारे गाने देखकर कॉपी करने की कोशिश करती थी।

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा है कि,- रणनीति तो बिल्कुल नहीं है। शुरू में तो आपके पास गिने चुने ही प्रस्ताव आते हैं और इनमें से जो पसंद आते हैं, वह हम करते चले जाते हैं। हां, इन्हीं के बीच कुछ मील के पत्थर आते हैं जो आपको कुछ अलग करने का मौका देते हैं, जैसे मेरी चौथी फिल्म थी ‘बरेली की बर्फी’। एक साधारण सी दिखने वाली छोटे शहर की बिट्टी मिश्रा। अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी ने मुझमें ये किरदार देखा, मैं कैसी हूं ये नहीं देखा। लोगों ने मुझे इस तरह के किरदारों में पसंद किया तो ‘लुकाछिपी’ की रश्मि त्रिवेदी भी बनी मैं।

आगे एक्ट्रेस ने कहा है कि,- पानीपत की लड़ाई पर आधारित एक फिल्म मे अगर एक युवती का किरदार उभर कर आ जाए तो वही अपने आप में बड़ी बात है। युद्ध आधारित फिल्मों में अक्सर ऐसा होता नहीं है लेकिन फिल्म ‘पानीपत’ में ऐसा हुआ। एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे लगता है कि मुझे वहां बहुत सराहा गया और इसके बाद ही मुझे खुद भी अंदर से महसूस हुआ कि मैं अब इससे भी चुनौतीपूर्ण कुछ कर सकती हूं।

मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मैं ढूंढ रही थी ऐसा कोई किरदार। कई बार हम अंदर से किसी काम को करने के लिए तैयार होते हैं और आपको वही करने का मौका मिल जाता है। ‘लुकाछिपी’ हालांकि बहुत ही हल्की फुल्की फिल्म थी जबकि ‘मिमी’ बहुत ही भावुक फिल्म है। शायद ‘लुकाछिपी’ का जो इकलौता इमोशनल सीन है, लक्ष्मण ने वह देखा और मुझे ‘मिमी’ में ये चुनौतीपूर्ण रोल सौंपा।

पोर्नोग्राफी केस में Shilpa Shetty के समर्थन में आए हंसल मेहता, कही ये बात

आने वाली नई फिल्म आदिपुरुष तो लेकर एक्ट्रेस ने कहा है कि,-  मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और इसमें सीता का किरदार बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। मैंने फिल्म का अभी एक शेड्यूल खत्म किया है जिसमें मेरे सीन फिल्म में रावण बने सैफ अली खान के साथ थे। फिल्म का अगला शेड्यूल कुछ ही दिनों में शुरू होगा जिसमें मैं फिल्म में राम बने प्रभास के साथ अभिनय करूंगी। मैंने इन दोनों के साथ पहले कभी काम नहीं किया तो बहुत ही ताजगी भरा एहसास इसकी शूटिंग पर होता है। दोनों का स्वभाव बहुत अच्छा है, दोनों का मिज़ाज भी बहुत अच्छा है और दोनों बहुत मददगार रहे हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,033,893
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
533,540
Total deaths
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
44,500,353
Total active cases
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles