Kulgam Encounter: Jammu Kashmir के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के तीन दहशतगर्द ढेर
Breaking Desk | BTV Bharat
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल, कुलगाम के सामनू इलाके में बीते दिन मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी. अभी सुरक्षा बलों का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है.
सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों की तलाश कर रहे
सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके में घेराबंदी तेज कर दी गई है. माना जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी को घेर लिया गया है. हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है.
इस इलाके में गुरुवार रात तो शांति रही
कुलगाम के इस इलाके में गुरुवार रात तो शांति रही, मगर शुक्रवार सुबह से ही गोलियां चलने की आवाज आ रही है. सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है.