नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में गुरुवार को एक के बाद एक चार धमाके (Lahore Blast) हुए। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में 20 लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं। ये धमाके शहर के लाहौरी गेट (Lahori Gate) के पास हुआ। धमाके (Blast) से आस-पास की दुकानों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।
यमन के हूती विद्रोहियों ने UAE पर किया बड़ा हमला, दो भारतीय समेत तीन लोगों की मौत
पहले से ही बम घटनास्थल पर प्लांट
लाहौर के ऑपरेशन के उप महानिरीक्षक, डॉ मुहम्मद आबिद खान ने बताया कि, फिलहाल जांच अपने शुरुआती चरण में है। लेकिन जल्द ही विस्फोट (Lahore Blast) के पीछे की असल वजह का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके की वजह से जमीन के भीतर 1.5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। धमाके में घायल हुए लोगों को शहर के मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी कि, धमाके (Lahore Blast) के लिए पहले से ही बम को घटनास्थल पर प्लांट किया गया था। लाहौरी गेट के इस इलाके में हर रोज बड़ी संख्या में लोग खरीददारी और व्यापार के सिलसिले से आते हैं।
इलाके को घेरा गया
मायो अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि, धमाके (Lahore Blast) में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया कि, ये एक IED था या फिर एक टाइम बम था।
जून में सिलेंडर फटने से हुआ धमाका
बता दें कि, 29 जून 2021 को लाहौर के बरकत मार्केट में कई सिलेंडर धमाके हुए जिससे आस-पास का इलाका हिल उठा। बरकत मार्केट में एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटने लगे। इस वजह से घटनास्थल के करीब पहुंचने में बचाव टीम को कठिनाई का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति बुरी तरह जलकर घायल हुआ। हालात को काबू में करने के लिए और लोगों को घायल होने से बचाने के लिए फिलहाल पूरे बरकत मार्केट को खाली करवा दिया गया था।