Jaipur में सांसद Hanuman Beniwal के घर लाखों की चोरी, गहने- नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
Breaking Desk | BTV Bharat
राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर चोरी करने का मामला सामने आया है। सांसद हनुमाने बेनीवाल ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी है। बेनीवाल ने ट्वीट किया- आज जयपुर के जालूपुरा स्थित मेरे सरकारी आवास पर चोरी हो जाने का मामला ध्यान में आया,घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं मौके पर गया और प्रकरण को लेकर राज्य के गृह सचिव से दूरभाष पर वार्ता की है।
अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे
जालूपुरा पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर और जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से महज 200 मीटर दूर आवास पर इस तरह चोरी की घटना हो जाना पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवालिया निशान है। आवास से कुछ बेशकीमती वस्तुएं और गहने तथा नगदी सहित कई दस्तावेज चोरी कर लिए गए जिसको लेकर FIR भी दर्ज करवाई गई है ! प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और चोर और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है।