दिल्ली से Lalu Yadav का ऐलान, कहा- ‘Modi सरकार को मुरई की तरह उखाड़ देंगे, बस सब साथ आइए’
Political Desk | BTV bharat
लालू प्रसाद यादव सिंगापुर जाने से पहले RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूरे रौ में दिखे। उन्होंने लगभग ललकारते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे मुरई की तरह। सभी साथियों-कार्यकर्ताओं को मैं सलाह दे रहा हूं कि एक होकर रहें। इनलोगों ने पूरे समाज को सांप्रदायिक बना दिया है। कमरतोड़ महंगाई है, जब से बीजेपी आई है, बेरोजगारी है, सांप्रदायिकता है।
जब से बीजेपी आई है, बेरोजगारी है
बोला था कि स्विस बैंक से रुपया लायेंगे और सबके खाते में 15 लाख रुपए जमा करेंगे। लोगों का पासबुक खोल लिया। देश भर के तमाम राजनीतिक दल कांग्रेस के साथ मिलकर एक छतरी के नीचे सबको आना पड़ेगा। जो नहीं आएगा उसको देश माफ नहीं करेगा।