Libya Floods: लीबिया में तूफान-बारिश और बाढ़ से भारी तबाही, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत
Weather Desk | BTV bharat
देश ही नहीं विदेश में भी बाढ़-बारिश से लोग परेशान हैं. लीबिया में लोग भारी बारिश और बाढ़ से परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक 6 हजार से अधिक लोग लापता हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. लीबिया के कई शहरों में मची बाढ़ और बारिश से भारी तबाही को देखते हुए सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है.
बाढ़ से लाखों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है
बाढ़ से लाखों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है. कई पोर्ट बंद हो गए हैं. जिससे भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया में भी लीबिया में मची तबाही के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें पानी में डूबी हुई कारें, ढही हुई इमारतें और सड़कों पर पानी की तेज धार बहते हुए दिखाई दे रही है. तूफान डेनियल ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया है. कई तटीय शहरों में घर ढह गए हैं साथ ही दो पुराने बांधों के टूटने के बाद डर्ना शहर अन्य इलाकों से पूरी तरह से कट गया है.