नई दिल्ली। खुबसूरत चेहरे के लिए बहुत कुछ इस्तेमाल किया जाता है। कोई दवाईयाों का सहारा लेता है तो कोई अर्युवेदिक चीजों का सहारा लेता है। खुबसूरत चेहरे के लिए आखों का भी खुबसूरत होना बहुत जरुरी है, परंतु आखों के नीचे काले घेरे होना आम बात हो गई है। फिर चाहे लड़के हो या लड़कियां हर किसी के चेहरे की खुबसूरती आखों के नीचे आए काले धब्बे खराब कर देते है। आखों के नीचे के काले धब्बे फोन औऱ सिस्टम चलाने का ही एक नतीजा है।
Beauty tip: अगर चेहरे पर है दाग-धब्बें तो अपनाए ये तरीका, दिखेगा असर
बादाम का तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और ई होता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी फंयदेमंद होता है। और साथ में बादाम का तेल आखों के नीचे डार्क सर्कल के लिए कम करने में बहुत मदद करता है। रोजाना आंखों के नीचे बादाम के तेल की मालिश करें। इससे जरूर फायदा होगा।
और अगर आपका मन है कि इसका असर तेजी से हो तो बादाम के तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिला लें। फिर इस तेल से हल्के हाथों से मसाज करें। रोजाना दो से तीन बार किए मसाज का नतीजा होता है कि डार्क सर्कल कम होने लगते हैं।
इसके साथ ही रोजाना रात को सोने से पहले आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें। अगर आंखों में जलन महसूस हो तो एक मिनट बर्फ से सिंकाई करें। फिर कुछ मिनट रुकने के बाद दो बूंद बादाम तेल को हाथों की पहली दो उंगलियों पर लेकर आंखों से सर्कुलर मोशन मसाज करें तो भी आपको काफी फंयदा देखने को मिल सकता है।
बादाम खाना सही है या नहीं, जानें इसके फायदे और नुकसान
गौरतलब है कि बादाम आखों के लिए काफी फंयदेमंद होता है, इसीलिए कोशिश करों कि प्रतिदिन 2 से 4 बादाम खाए। क्योंकि इससे आपकी हेल्थ के काफी सारे फायदे है। त्वचा और सुंदरता के लिए भी बादाम का बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है।