नई दिल्ली। मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। वैसे तो इन दिनों राखी अपने पति आदिल को लेकर खुब खबरों में क्योंकि आदिल ने शादी से इंकार कर दिया है। राखी सावंत का आरोप था कि उनके पति आदिल ने शादी को मानने से इंकार कर दिया था। वहीं इस मामले पर आदिल ने कहा था कि वह इस बारे में कुछ दिनों के बाद बात करेंगे।
इस केस में अब राखी के पति आदिल दुर्रानी ने सोशल मीडिया पर राखी संग अपनी शादी को कबूल कर लिया है। इसके बाद से पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर बात करें तो पिछले दिनों राखी सावंत ने अपने पति आदिल के साथ निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दी थीं। जिसके बाद फैंस ने उनको खूब बधाई भी दी थी।
उसी शाम उनके पति आदिल ने शादी की बात को गलत बताया था और निकाह से इंकार कर दिया था। आदिल के इंकार के बाद राखी सावंत के रोते हुए खूब वीडियो सामने आए थे। वहीं अब जब राखी के पति ने उनको अपना लिया है तो वह काफी खुश हैं।