Lucknow Breaking: Mount Royal School में छात्रों के 2 गुट भिड़े, एक छात्र की मौत,मां बोली- हत्या में शामिल IAS का बेटा
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिन छात्रों के दो गुटों में लड़ाई हो गई। इस दौरान कठौता के पास LPS में पढ़ने वाले 12वीं के एक छात्र अंश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर यह विवाद हुआ था। अंश के पिता ने बताया कि मौत से पहले उनके बेटे ने कहा था कि वह किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा नहीं करता है। लेकिन कोई अगर उससे लड़ेगा तो वह उसे छोड़ेगा भी नहीं।
इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया
वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। छात्र की मौत के बाद उसकी मां को रो-रोकर बुरा हाल है। अंश की मां ने कहा कि बेटे की हत्या में IAS का बेटा शामिल है। इसलिए पुलिस शांत है।
छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए
लेकिन उनको न्याय चाहिए। बता दें कि बीते 26 नवंबर को छात्र पुनीत तिवारी उर्फ अंश विभव खंड में रायल माउंट एकेडमी के बाहर अपने दोस्त के साथ खड़ा था। तभी स्कूल की छुट्टी होते ही छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान छात्रों के एक गुट ने अंश को पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद अंश के साथी उसे इलाज के लिए फौरन लोहिया अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़े Breaking News: Kolkata में Tiretti Bazaar के पास भयावह आग, 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर