Lucknow Viral: रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर लेखपाल तो लगा गिड़गिड़ाने, घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम
Viral desk | BTV Bharat
लखनऊ की सदर तहसील में उस समय हड़कंप गया जब एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोप है कि लेखपाल हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 15 हजार रुपये की घूस मांग रहा था. तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा. आरोपी लेखपाल को तहसील से कस्टडी में ले लिया गया. इस दौरान लेखपाल गिड़गिड़ा रहा था.
एंटी करप्शन की टीम में शामिल लोग उसे घसीटते हुए ले गए
एंटी करप्शन की टीम में शामिल लोग उसे घसीटते हुए ले गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अमन त्रिपाठी नामक व्यक्ति को हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना था. इसी के लिए उसने सदर तहसील के लेखपाल अवनीश चंद्र ओझा से संपर्क किया था. लेकिन हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में लेखपाल अवनीश ने अमन त्रिपाठी से 15 हजार रुपए की मांग कर डाली.
जिसके कारण अमन द्वारा शिकायतकर्ता बन इसकी शिकायत लखनऊ एंटी करप्शन टीम से की गई. जिसपर विभाग ने एक्शन लिया. एंटी करप्शन टीम को लेखपाल के पास से रिश्वत के पैसे मिले हैं.