Madhepura Accident News: Bihar में दर्दनाक सड़क हादसा, DM की गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा जिला से है जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. आज हुए इस सड़क हादसे में मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की सरकारी गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसे की ये घटना मधुबनी जिला के फुलपारस थाना क्षेत्र के फुलपरास पुरवरी टोला के पास एन एच 57 पर हुई है.
इस घटना के बाद डीएम समेत सभी लोग मौका-ए-वारदात से फरार हो गए
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद डीएम समेत सभी लोग मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. हादसे का शिकार हुए मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस हादसे में सड़क पेंट करने वाले एक मजदूर, एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है. इस हादसे के बाद डीएम और उनके साथ गाड़ी में मौजूद रहे सारे स्टाफ वहां से फरार हो गए.
डीएम विजय प्रकाश मीणा का वाहन दरभंगा से लौट रहा था
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह डीएम विजय प्रकाश मीणा का वाहन दरभंगा से लौट रहा था. इसी दौरान एन एच 57 पर पुरवारी टोला के पास सबसे पहले डीएम के वाहन ने सड़क पर उजली पट्टी रंग रहे एक मजदूर को कुचला.