नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट करते हुे कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के लिए संवेदना। वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए है।
We've just received some distressing updates; upon further investigation we've learnt that there has unfortunately been some loss of life. We're deeply saddened & offer our deepest condolences to family members of the departed: Adar Poonawalla, CEO-owner #SerumInstituteofIndia https://t.co/I3hdcD2t6G
— ANI (@ANI) January 21, 2021
फिलहाल आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा कि आग नियंत्रण में है, अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके साथ पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कहा आग बुझ जाने के बाद पुलिस की जांच शुरू हो जाएगी। पुलिस हर पहलू की बारिकी से जांच करेंगी।
आग बुझ जाने के बाद पुलिस की जांच शुरू हो जाएगी। हम हर पहलू की जांच करेंगे। इस इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था: अमिताभ गुप्ता, पुणे पुलिस कमिश्नर https://t.co/z50PmjsFnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
बता दें कि आग लगने के बाद मौके स्थल पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंची। इसके आलावे घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची थी। साथ ही महाराष्ट्र सीएम उद्दव ठाकरे भी घटना पर नजर बनाए हुए थे। वहीं आग जिस स्थान पर लगी है वो सीरम इंस्टीट्यूट (के एक प्रोडक्शन प्लांट में लगी है, ये प्लांट कोविशील्ड की निर्माण यूनिट के पास ही स्थित है।
#UPDATE One team of NDRF (National Disaster Response Force) moved for Serum Institute of India in Pune where a fire broke out this afternoon. https://t.co/YNNn3Up4oK
— ANI (@ANI) January 21, 2021
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में ही कोरोना वैक्सीन की कोविशिल्ड बन रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत दुनिया के कई देशों में की जा रही है।