Maharashtra-Karnataka Border Dispute: 300 लोग बॉर्डर पर हुए जमा, तनाव का माहौल
Breaking Desk | BTV Bharat
कर्नाटक महाराष्ट्र के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया है. हालात को देखते हुए बेलागमी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आशंका है कि इस विवाद में विभिन्न समुदाय के लोग हिंसा भी कर सकते हैं. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक फिलहाल विधानसभा में स्थिति नियंत्रण में होने के साथ बेलागवी में शांति कायम है. लेकिन तनाव की स्थिति दोनों जगह बदस्तूर बनी हुई है. स्थिति को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर में करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं करीब दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है.
पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक तनाव पूर्ण महौल को देखते हुए कुल छह पुलिस अधीक्षकों की अलग अलग मोर्चे पर तैनाती की गई है. वहीं इनके सपोर्ट के लिए 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 43 उपाधीक्षक, 95 इंस्पेक्टर और 241 सब इंस्पेक्टरों के अलावा हजारों की संख्या में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं. इसी के साथ बताया गया कि वैक्सीन डिपो मैदान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यहां मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति बेलगावी का महाराष्ट्र में विलय करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़े: कोहरा ढाने लगा कहर, सुबह हुए हादसों में अब तक 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल