नई दिल्ली: Maharashtra के पूर्व गृहमंत्री Anil Deshmukh की गिरफ्तारी के बाद अब वर्तमान डिप्टी CM Ajit Pawar पर एक और केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। आयकर विभाग ने ‘Ajit Pawar’ की कई दर्ज Properties को जब्त करने का अस्थाई नोटिस जारी किया है। जिसमे महाराष्ट्र की 27 प्रॉपर्टीज, गोवा का 250 करोड़ का Resort और 600 करोड़ की एक Sugar मिल भी शामिल है। जिसमे Delhi की भी कुछ प्रॉपर्टीज शामिल हैं। ये संपत्तियां 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा की आंकी जा रही हैं।
Maharashtra के पूर्व मंत्री Anil Deshmukh गिरफ्तार, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई
आयकर विभाग पहले ‘अजित पवार’ के परिवार के कई सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी कर चुकी है। जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनमें ‘अजित पवार’ की बहनों की भी कुछ प्रॉपर्टीज हैं। उस समय ‘अजित पवार’ के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया था। ‘आयकर विभाग’ ने 7 अक्टूबर को 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान इनकम टैक्स ने ‘अजित पवार’ के बेटे पार्थ पवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा था।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
शरद पवार के भतीजे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के पास यह साबित करने के लिए अब 90 दिनों का समय होगा कि आयकर विभाग द्वारा अटैच की गईं संपत्तियां बेनामी पैसे से नहीं खरीदी गई हैं।
सनद रहे कि 100 करोड़ रुपए की वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ‘अनिल देशमुख’ को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने ‘अनिल देशमुख’ को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।