धर्मा प्रोडक्शन्स का बड़ा प्रोजेक्ट हाथ आने के बाद Mahima Makwana ने दिया #boycottbollywood पर Reaction
Entertainment Desk | BTV Bharat
छोटे पर्दे से अभिनय की शुरुआत करने वाली महिमा मकवाना ने अपने करियर में लंबी छलांग लगाई है। ‘सपने सुहाने लड़कपन’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बनकर डेब्यू करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर कुछ और रोल भी किए। लेकिन लोकप्रियता से वह अब भी कोसों दूर थीं। हाल ही में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई। इसमें उनकी पेयरिंग को आयुष शर्मा के साथ काफी पसंद किया गया।
ओटीटी प्रोजेक्ट ‘शो टाइम’ के लिए अप्रोच किया गया
महिमा मकवाना को धर्मा प्रोडक्शन्स के ओटीटी प्रोजेक्ट ‘शो टाइम’ के लिए अप्रोच किया गया है। यह वह शो होगा, जहां बॉलीवुड के डर्टी सीक्रेट्स बताए जाएंगे। खुद करण जौहर ने इस शो के बारे में कुछ दिन पहले खुलासा किया था। इसी को लेकर महिमा ने मीडिया से बातचीत की और बॉयकॉट ट्रेंड पर भी बोली।