Lucknow में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी,तीन लोगों की मौत, कई लोग अभी भी हैं लापता
Breaking Desk | BTV Bharat
लखनऊ के इटौंजा में आज बड़ा हादसा हो गया। कुम्हरावां रोड पर गद्दीपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में कुल 45 लोग सवार थे। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। राहत कार्य जारी है।
घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया
घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही क्षेत्रीय भाजपा विधायक योगेश शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए। ये हादसा इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुआ है। ये सभी लोग माता के दर्शन करने जा रहे थे। फिलहाल लोगों को पानी से बाहर निकालने का ऑपरेशन जारी है। ट्रॉली पर सवार होकर बेटे का मुंडन कराने नवरात्रि के पहले पूरा कुनबा जा रहा था।
ट्राली पर सवार महिलाएं देवी गीत और मुंडन से जुड़े मंगलगीत गा रही थीं
ट्राली पर सवार महिलाएं देवी गीत और मुंडन से जुड़े मंगलगीत गा रही थीं। सभी को आस थी कि अब मंदिर में पहुंचकर नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद मुंडन संस्कार करायेंगे। मां की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर घर पर शुभता का संदेश लेकर जाएंगे लेकिन सभी के मंगलगान पर ट्रक चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। मंगलगीत अचानक चीखों में बदल गया। हर तरफ चीखपुकार मच गई।