नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल(West Bengal) में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में TMC आगे चल रही है। Assam की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी Voting आरम्भ हो गयी है। शुरुआती रुझानों में Assam की तीन सीटों पर BJP को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो दो सीटों पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी (Liberal) आगे चल रही है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव कम्पलीट कराए गए थे। यहां पर 73.77% लोगों ने मतदान दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ कैंडिडेट तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। गुसाईगांव और तामुलपुर में मौजूदा विधायकों का निधन होने जाने के कारण और भबानीपुर, मरियानी और थोवरा में मौजूदा विधायकों द्वारा बीजेपी से इस्तीफा दिए जाने के कारण इलेक्शन कराए जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर पड़े थे वोट
पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग हुआ था। यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से बीजेपी के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, हालांकि, खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।