नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण और अवैध निर्माण (Mangolpuri Encroachment) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में दक्षिण दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर मंगलवार सुबह 11 बजे से विभिन्न इलाकों में गरजे। दक्षिण दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी और पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri Encroachment) में अतिक्रमण हटाया गया और अवैध निर्माण तोड़ा गया।
OBC Reservation को लेकर SC का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में बिना आरक्षण ही होंगे लोकल चुनाव
अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
रघुबीर नगर में इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण (Mangolpuri Encroachment) के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान मोतीनगर के क्षेत्रीय विधायक शिवचरण गोयल व AAP नेता प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंच गए। दोनों नेताओं ने NDMC की कार्रवाई का नेता विरोध किया।
लोगों को आशंका थी कि इलाके में झुग्गियों को हटाया जाएगा, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है। यहां पर घरों के आगे के हिस्से को जिन्होंने बढ़ाकर घेर रखा था, उसे हटाया जा रहा है।
न्यू फ्रेंड्स कालोनी समेत 4 अन्य जगहों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण और अवैध निर्माण (Illegal encroachment) के खिलाफ 4 मई से शुरू हुआ अभियान जारी है। सोमवार को शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर गरजा। मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कालोनी समेत 4 अन्य जगहों पर SDMC ने कार्रवाई की। कुल 5 स्थानों पर मंगलवार को अतिमक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनमें पश्चिमी दिल्ली का मंगोलपुरी इलाका भी है।
इस बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यान का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कड़ी में अब अगले चरण के अभियान के लिए वह कई इलाकों का दौरा करेंगे। कुलमिलाकर दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर अभी थमने वाला नहीं है।
चारों जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मंगलवार को अपने चारों जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान मध्य जोन में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के अलावा, बौद्ध धर्म मंदिर, गुरुद्वारा रोड, दक्षिणी जोन में डी-एक, डी-दो मार्केट, वसंतकुंज, मसूदपुर रोड, डी-छह फ्लाईओवर, दिल्ली जल बोर्ड रोड, पश्चिमी जोन में घोड़े वाला मंदिर और रघुबीर नगर के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाएगा।
इसके साथ ही नजफगढ़ जोन में नाला रोड, सागरपुर, बीडीओ आफिस, छावला और इसके आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।