Manipur: मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, कई जिलों में दो महीनों तक लागू रहेगी धारा 144
Breaking Desk | Btv Bharat
मणिपुर फिर से सांप्रदायिक विवाद की भेंट चढ़ गया है। वहां अब अगले 5 दिनों तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य के कुछ इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा ना फैले इस वजह से प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। दरअसल, बिष्णुपुर में तीन-चार लोगों ने कल शाम बवाल कर दिया और बवाल के बाद एक वाहन में आग लगा दी, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
अब पता चला है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग इसे लेकर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन ने सबसे पहले मोबाइल इंटरनेट बंद करने का काम किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अतिसंवेदनशील दो जिलों में आगामी दो महीनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है।
ये जिले हैंस बिष्णुपुर और चूरचांदपुर जहां आने वाले दो महीनों तक कर्फ्यू जारी रहेगी। पूरा मामला शुरू हुआ एक विवाद के बाद गाड़ी जलाने से। दो समुदायों के बीच जब किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो पहले विष्णुपुर में एक वाहन जलाया गया, इसका बदलना लेने के लिए दूसरे समुदाय ने एक और वाहन को आग के हवाले कर दिया। बदले की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई और उसे समझ आ गया कि अगर मामले में तत्परता नहीं दिखाई गई तो स्थिति बिगड़ सकती है।
ये भी पढ़े: बच्चे ने छोटे उम्र में की पत्रकारिता ,दिखाया स्कूल का हाल ,वीडियो वायरल