Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का एक्शन
Breaking Desk | BTV bharat
दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा.
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी.” इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए थे. वह सुबह 11.10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. जांच में शामिल होने से पहले, वह पूजा करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के साथ राजघाट गए.
ये भी पढ़े: Border Gavaskar Trophy की तर्ज पर हो तेंदुलकर-पोंटिंग वनडे सीरीज, फैंस ने की मांग