Alaya F की फिल्म स्क्रीनिंग पर पहुंचे Aryan Khan समेत कई सितारे, Palak Tiwari ने की सलमान की तारीफ
Entertainment Desk | BTV bharat
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित अपकमिंग रोमांस-ड्रामा फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिलीज होने वाली है, जिसमें करण मेहता और अलाया एफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक स्पेशल अपीयरंस करते दिख रहे हैं.
स्टार किड आर्यन खान और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी नजर आईं
वहीं हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई, जिसमें फिल्म की कास्ट के अलावा स्टार किड आर्यन खान और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी नजर आईं, जिसकी वीडियो पर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. अलाया एफ की फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते बीती रात फिल्म की खास स्क्रीनिंग की गई.
बॉलीवुड सेलेब्स की भी झलक देखने को मिली
इसके चलते बॉलीवुड सेलेब्स की भी झलक देखने को मिली. जहां इस खास मौके पर अलाया एफ और उनकी फिल्म की स्टारकास्ट नजर आईं तो वहीं पलक तिवारी और आर्यन खान ने इस स्क्रीनिंग को लाइमलाइट में लाकर रख दिया. स्क्रीनिंग पर पलक तिवारी ग्रीन और ब्राउन कलर के आउटफिट में पैपराजी के सामने फोटो क्लिक करवाती हुई दिखीं तो वहीं आर्यन कैजुअल लुक बिना फोटो क्लिक करवाए स्क्रीनिंग देखने अंदर चले गए. इस दौरान पलक तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा की सलमान खान जिस चीज़ को भी हाथ लगाते है वो सोना बन जाता है।
ये भी पढ़े: Adani Calls Off FPO: 20 हजार करोड़ रुपये के FPO बंद करने पर Gautam Adani ने बताई वजह